बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं पास छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन 2024 (मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना 2024)

संक्षिप्त जानकारी : बिहार बोर्ड 10वी में उत्तीर्ण सभी छात्र को हार्दिक शुभकामनाएं तथा आगामी जीवन के लिए भी तथा आप को एक रास्ता समय समय पर दिखाने के लिए हम आप के साथ है आप हम से जुड़े रहिए और सभी सरकारी और गैर सरकारी नौकरी का अपडेट हम आप को समय समय पर देते रहने।

आज हम बात करने वाले है 10वी पास हुए सभी छात्र को बिहार सरकार द्वारा प्रोत्साहन योजना के विषय में तथा हम आप को अप्लाई का डायरेक्ट लिंक और कुछ विशेष जानकारी भी प्रदान करेंगे
मित्रो अगर आप 10वी कक्षा उत्तीर्ण हुए है तो आप इस प्रोत्साहन योजना के लिए एलिजिबल है इस में बालक और बालिका के लिए अलग अलग तरह के रूल्स बनाए गए है।
जिसमे 10वी में 1st डिवीजन से पास बालक/बालिका जिनकी पारिवारिक आय एक लाख पचास हजार से कम हो उन को दिया जा रहा हालाकि यह नियम सिर्फ उच्च जाति तथा पिछड़ा वर्ग के बालक के लिए है बाकी सभी के लिए सिर्फ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

वही अगर आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति कैटेगरी से आते है तो आप को प्रथम आने पर दस हजार तथा द्वितीय आने पर आठ हजार का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा।

संख्या योजना का नाम लाभुक छात्र/छात्रा की कोटि अहर्ता प्रोत्साहन राशि
1 मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा (बी०सी०-2) वर्ग की बालिका प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण, ₹10,000/-
2 मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना विद्यार्थी उच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालक प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹1,50,000/- (एक लाख पचास हजार) तक हो । ₹10,000/-
3 मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावी योजना पिछड़ा वर्ग कोटि के बालक प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹1,50,000/- (एक लाख पचास हजार) तक हो । ₹10,000/-
4 मुख्यमंत्री अत्यन्त पिछड़ा वर्ग मेघवृत योजना अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि के बालक / बालिका प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण, ₹10,000/-
5 मुख्यमंत्री अनु० जाति अनु0 जनजाति मेधावृत्ति योजना अनु० जाति अनु0 जनजाति कोटि के बालक / बालिका प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण / द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ₹10,000/- (प्रथम श्रेणी) ₹8,000/- (द्वितीय श्रेणी)

आवश्यक डॉक्यूमेंट आवेदन के लिए

  • स्टूडेंट का डिटेल्स और गार्डियन डिटेल्स
  • आधार कार्ड
  • मेट्रिक का सभी डिटेल्स
  • मेट्रिक का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण, जाती प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर, ईमेल
  • बैंक अकाउंट ( आधार कार्ड से जुड़ा हो )

कहा से आवेदन करे

आप हमारे वेबसाइट द्वारा सभी लिंक्स को प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन भी कर सकते है
आप को हमारी वेबसाइट WWW.NIYUKTIPATRA.COM पर जाने के बैंक निचे में एक IMPORTANT LINKS का सेक्शन मिलेगा वह से आप सभी डिटेल्स प्राप्त कर पायेंगे तथा आप बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट के वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in से भी अप्लाई कर सकते है |

महत्वतपूर्ण दिनांक तथा अन्य जानकारी

15 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक आप आवेदन कर पायेंगे हलाकि संभवतः यह दिनांक और बढ़ सकता है क्यों की यह योजना कुल 4 स्टेप में कम्पलीट हो रहा है जिसमे 2 स्टेप हमें कम्पलीट करना है और बाकि के 2 स्टेप डिपार्टमेंट द्वारा कम्पलीट किया जायेगा जिस में जाहिर सी बात है की समय लगेगा

  1. अप्लाई ऑनलाइन
  2. एप्लीकेशन स्टेटस ( प्रोसीड और पेंडिंग )
  3. यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करे ( मैसेज द्वारा )
  4. फाइनल सबमिट

डायरेक्ट लिंक

बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं पास छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन

नियुक्ति पत्र से जुड़े

Youtube || Whatsapp || Telegram || Facebook

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top