बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने जारी किया फॉर्म अप्लाई का दूसरा संभावित दिनांक ( रोजगार सूचना संख्या- 01-02-03-04-05-06/2024 )

bsphcl notification niyuktipatra.com
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड फॉर्म अप्लाई सुचना :-

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड फॉर्म अप्लाई सुचना :- बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में 2610 सीटो पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया था जिस का ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई दिनांक 31/03/2024 विभाग द्वारा निर्धारित हुआ था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से ऑनलाइन प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है तथा विभाग द्वारा सूचना भी जारी किया गया है अभी हम उसी सूचना को विस्तार रूप से देखेंगे तथा समझेंगे।

 

विभागीय सुचना क्या है 

नियोजन सूचना संख्या – 01/24, 02/24, 03/24, 04/24, 05/24 तथा 06/24 के तहत् ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तकनीकी कारणों से बाधित है | जल्द ही आवेदन हेतु लिंक उपलब्ध करा दिया जायेगा| विस्तृत सूचना बाद में दी जाएगी | असुविधा के लिए खेद है |

कब से चालू होगा ऑनलाइन अप्लाई

हाल ही में एक न्यूजपेपर द्वारा प्रकाशित एक आर्टिकल में फॉर्म अप्लाई को ले कर संभावित दिनाक की सूचना दी गई है।

जिस के अनुसार फॉर्म अप्लाई 01 अप्रैल 2024 को चालू होना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों द्वारा इसे कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है लेकिन कुछ अधिकारियों का कहना है की अप्लाई दिनाक अगले महीना 31/04/2024 से चालू किया जाएगा मतलब पूरे 1 महीना के लिए इसे स्थगित किया गया है।

ऑनलाइन अप्लाई सुचना कैसे प्राप्त करे

अगर आप फॉर्म अप्लाई करना चाहते है तथा आप इस के लिए एलिजिबल है तो आप हमारे चैनल पर इस की सूचना प्राप्त कर सकते है तथा आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ कर भी इस की सूचना प्राप्त कर सकते है हम टेलीग्राम पर छोटी से छोटी सूचना को समय समय पर सभी तक पहुंचाते रहते है।
तथा आप हमारे यूट्यूब चैनल द्वारा भी डायरेक्ट सूचना प्राप्त कर सकते है।

  • यह भी देखे

Bihar State Power Holding Company Ltd Released Online Application Form

  • नियुक्तिपत्र से जुड़े

Niyukti Patra Youtube Channel

  • नियुक्तिपत्र से जुड़े

Niyukti Patra Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top