UP POLICE CONSTABLE RE-EXAM : यूपी पुलिस कांस्टेबल 60244 पद पुनः परीक्षा को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल X पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे UPPRPB ने फर्जी बताया है.
UP POLICE CONSTABLE RE-EXAM हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपीपीआरपीबी ने 60244 कांस्टेबल की वैकेंसी का खुलासा किया था, जिसकी परीक्षा की तारीख 17 – 18 फरवरी घोषित की गई थी, जो परीक्षा रद्द हो चुकी है, उसका पेपर लीक हो चुका था, जिसेके चलते इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा तथा इस परीक्षा को लेकर एक नया पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें यह कहा गया है कि यह परीक्षा अप्रैल के महीने में होने वाला है लेकिन यूपीपीआरपीबी में अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर इस खबर को फेंक बताया गया है यह कहा गया है कि अभी हमारे तरफ से ऐसा कोई खबर जारी नहीं किया गया है ये न्यूज़ फ़ेक है
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के बारे में जाने
इसका ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियादिनांक 27/12/2023 से प्रारंभहुआ तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 16/03/2024 थी जिसमें सामान्य और ओबीसी के लिए 400 आवेदन अप्लाई फी रखा गया तथा एससी एसटी के लिए भी 400 ही रखा गया था आवेदन ऑनलाइन मॉड से कर सकते हैं उम्र के सीमा की बात करें तो 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के मेल उम्मेदवार फॉर्म को फिल कर सकते हैं तथा महिला के लिए देखा जाए तो 18 वर्ष से 28 वर्ष तक महिला अभियार्थी आवेदन कर सकती है, आयु में छूट के बारे में बताया जाए तो जैसे यूपीपीआरपीबी का नियमानुसार है, कुल रिक्ति की अगर बात करें, जनरल के लिए 21102 पोस्ट, तथा ओबीसी के 16264 वही इडब्लूएस के लिए 6024 एससी के लिए 12650, एसटी के लिए 1204 कुल पोस्ट 60244 हो जा रहे हैं
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के बारे में किसी भी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट देखें www.niyuktipatra.com